who is rajput
राजपूत
who is rajput ? koun hote hi rajput. kyu hum khud ko nahi pehchante. who is rajput.
who is rajput
राजपूत सिर्फ एक जाती या समाज या वर्ग नहीं है, राजपूत एक सम्मान है एक मर्यादा है एक सोच है जिसे हमारे पूर्वजो ने अब तक सजाकर हमें दी है। तो आप जब भी कही बोले की में राजपूत हु या हम राजपूत है तो इतना याद रखिये आप अपने ऊपर लाखो राजपूतो का मान लिए ये बात बोल रहे है , तो कभी भी कुछ गलत बोलो या गलत का साथ दो तो अपने शब्द ज़रूर याद रखिये की आप कौन है?
हमारे मत अलग हो सकते है हमारा मन अलग नहीं है।
हमारी भाषा अलग हो सकती है , हमारी संस्कृति नहीं।
हमारे काम अलग अलग है , हमारी पहचान एक है।
हम राजपूत है ये याद रखे , उसपर गर्व करे , बस कुछ गलत न करे।
Rajputana Kya hai
बेटा:- पापा जी राजपुताना क्या हैं?
बाप:- बेटा राजपुताना अर्थात राजपुतों का घर। राजपूतों के स्वाभिमान का प्रतीक।
बेटा:-राजपुत मतलब क्या?
बाप:- राजपुत मतलब, आन- बान- शान के साथ आजादी से सर उठा कर जीने वाला। जुबान का पक्का और कर्म का सच्चा।
बेटा:- पापा जी क्या सच में राजपुत जुबान के पक्के होते हैं?
बाप:- हां बेटा, राजपुत अपनी जुबान के पक्के होते हैं और कर्म के सच्चे होते हैं।
बेटा :- पापा जी, जुबान का पक्का किसे कहते हैं?
बाप :- बेटा जुबान का पक्का होना मतलब जब हम कुछ बोले तो उसे पूरा भी करें, जब हम कुछ करने का निर्णय लें तो उसे जरूर और समय सीमा के अंदर करें।
बेटा:- और कर्म का सच्चा होना मतलब?
बाप:- बेटा हम जो कहें वैसा ही वयवहार भी करें।हमारे कर्म हमारी पहचान होते हैं। अतः हम अपने कर्म में सच्चाई लाएं।
बेटा:- पापा जी और क्या पहचान है एक सच्चे राजपुत की?
बहादुर किसे कहते हैं?
बाप :- बेटा राजपुत को सबसे पहले संस्कारी होना चाहये, संस्कार जब आते हैं तो समाज में सद्भावना का विकास होता है।
बेटा :- और पापा जी
बाप :- राजपुत को बहादुर होना चाहिए।
बेटा :- पापा जी बहादुर किसे कहते हैं?
बाप :- बेटा बहादुर वो हैं जो धर्म की स्थापना के लिए लड़ता है। सत्य की रक्षा के लिए लड़ता है। देश की स्वतंत्रता के लिए और उसकी सीमाओं की रक्षा के लिए लड़ता है।
बेटा :- और पापा जी
बाप :- बहादुर निर्बल, असहाय, गौ, स्त्री, अपनी कौम, अपने परिवार तथा अंत में अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए लड़ता है।
बेटा:- पापा जी संस्कार, सद्भावना तथा बहादुरी का विकास किसी के जीवन में कैसे हो सकता है?
बाप :- बेटा जी संस्कार माता पिता, परिवार तथा गुरु से प्राप्त होते हैं। समाजजिक ज्ञान से सद्भावना का विकास होता है। बहादुरी ज्ञान से आती है तथा अनुशाशन रूपी गुण से इसे निखारा जाता है।
राजपुत को कैसे पहचान सकते है?
बेटा:- पापा जी क्या मतलब। ये अनुशाशन क्या है?
बाप :- अपनी इच्छाओं को, अपने गुस्से को, अपने नियंत्रण में रखना अनुशाशन है। अपने दैनिक जीवन में समय को सबसे अधिक महत्व देना अनुशाशन है। अर्थात एक वीर के जीवन में अनुशाशन का सबसे अधिक महत्व होता है।
बेटा:- पापा जी राजपुत को कैसे पहचान सकते है?
बाप :- बेटा जो सिर्फ जन्म से राजपूत हैं उनकी पहचान उनके नाम से होती है, जैसे राणा, डडवाल, शेखावत, सिसोदिया, कटोच बगैरा बगैरा। पर जो मन से राजपुत है उनके काम ही उनकी पहचान हैं। वो हमेशा सच और धर्म का साथ देते हैं। चाहे हालात कैसे भी हों वो सत्य का और धर्म का साथ नहीं छोड़ते।
बेटा:- और पापा जी
बाप :- बेटा मुँह पर मूँछ, आँखों में आत्मविश्वाश, निर्भय, शांत, उच्च विचार, स्वच्छ व्यवहार राजपुत की पहचान हैं।
बेटा :- पापा जी क्या आप अपने जीवन में इन सब बातों का पालन करते हो?
बाप :- बेटा मुझे मेरे बड़ों से यदि समय रहते ये ज्ञान मिल जाता तो आज राजपुत कौम की ये दुर्गति नहीं होती। पर आज जब मुझे ये सब समझ आया है तो मैं लगा हुआ हूँ सुधार में।
राजपुत एक महान कौम है
बेटा:- सुधार संभव है क्या?
असली राजपुत
बाप :- क्यों नहीं बेटा, आज आप अपनी बाल अवस्था में हो और मैं आपको ये बाते बता रहा हूँ। आप इन्हें अपने जीवन में अपनाओगे तो भगवान् श्री राम का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। परमवीर महाराणा प्रताप की आत्मा आपको देख कर गोवान्तित होती रहेगी। माँ भारती फिर से मुस्कुरा उठेगी।
सुधार करेंगे तो क्यों नहीं होगा। पर शुरुआत सभी को अपने अपने घर से करनी होगी। अड़चने आएंगी, मजाक भी उड़ाया जाएगा पर यदि हम लगे रहे तो एक दिन फिर से इस धरा पे राजपुत सबके दिलों पर राज करेंगे।
और जो किसी के दिल पर राज करे, वही तो असली राजपुत है।
बेटा:- पापा जी आप मेरा मार्गदर्शन करना, मैं और माहि (छोटी बहन) हम राजपूताने को बुलन्द बनाएंगे।
बाप :- बेटा राजपुत एक महान कौम है जो जिसे बचाने के लिए हर बच्चे, युवा, बजुर्ग, माता पिता, को जिमेवारी लेनी होगी। आगे बढ़ाते रहिये। क्योंकि चेतना ही एकता का आधार है।
Thanks for reading – who is rajput ? koun hote hi rajput. kyu hum khud ko nahi pehchante. who is rajput for more visit Rajput Proud .
jai Rajputana
its good message for all.
Jai rajputhana
Jai rajputana me bhi agni wanshi राजपूत hu mefawat panwar nitesh singh panwar
Very nice comments jai rajputana
veere support di lor a te gal kar
Need a social sharing
yrr reply jaroor kari
Jay Rajputana 🙏
Really nice
Jay mataji🙏
Jay Rajputana🙏
Jai rajputana 🙏🙏🙏🙏
Jai rajputana
jai bhavani
jay maharana pratap….
Vk rajpoot
JAI RAJPOOTANA
Jai rajput…..
PERFECT CONSERVATION BY THE FATHER !
SALUTE TO YOU “RAJPUT PROUD” 🙂
PERFECT CONVERSATION BY THE FATHER !!
Rajput matlab apne vachan per kayam Rahna Jo bol diya wo bol diya…
jay maharana pratap
jai rajputana
Jai Rajputana
Mooch Marod Ke Gao Me Tora
Or
Dekho Aa Gyaa Rajput Kaa Chora
Jai Maharana
Jay mataji
Jay rajputana
Jay maharana